सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने के बाद कांग्रेस ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुद्दा ही बदल दिया. जिसके बाद पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने जमकर बीजेपी ने निशाना साधा. वहीं मोबाइल की रोशनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई.
इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन में गड़बड़ी के आरोप पर बोले शिवराज- कमलनाथ हर मौत पर जश्न मनाते हैं
दरअसल, कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई थी. जहां बिजली चली जाने से कांग्रेस ने अपना मुद्दा बदल दिया और बिजली को लेकर शिवराज सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बिजली के दरें बढ़ाने पर विरोध किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की 17 साल से सरकार है. मध्य प्रदेश में बिजली महंगी होने जा रही है, ये विकास शिवराज सरकार ने किया है. जबकि बिजली प्लांट कांग्रेस ने बनाए.
इसे भी पढ़ें ः अब दिग्विजय सिंह की बारी ! विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- जांच एजेंसियां कर रही हैं संपर्कों की जांच
जीतू पटवारी ने कहा कि आने वाले सत्र में बिजली को लेकर एक विधेयक आएगा. जैसे पेट्रोल को लेकर परिस्थिति है, वैसे ही बिजली को लेकर होगी. 7 प्रतिशत से ज्यादा बिजली महंगी होने जा रही है. इस दौरान कांग्रेस ने मांग की महंगाई के दौर में कोविड काल में सरकार बिजली की दर न बढ़ाये. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली का विज्ञापन अब इंग्लिश में आता है. ताकि गरीब जनता समझ न पाए.
इसे भी पढ़ें ः पूर्व सीएम ने वैक्सीनेशन महाभियान में लगाया गड़बड़ी का आरोप, सरकार से मांगा जवाब, कहा- करोड़ों लोगों के जीवन का सवाल है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक