रायपुर. चंद्रशेखर आजाद के जयंती के उपलक्ष में नगर निगम की सांस्कृतिक विभाग के द्वारा एक प्रोग्राम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में महापौर और एमआईसी मेंबर के कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति शामिल होने नहीं पहुंचे. इनकी गैर मौजूदगी में नगर निगम के सांस्कृतिक विभाग ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म दिवस मनाया गया. और उनकी मूर्ती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

दरअसल राजधानी रायपुर के चंद्रशेखर आजाद वार्ड 52 में जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम रखा जाता है. इसी उपलक्ष पर इस बार भी निगम के सांस्कृतिक विभाग ने एक प्रोगाम रखा. पर अफसोस कि इस कार्यक्रम में नगर निगम का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं आया. महापौर प्रमोद दुबे को ना ही चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीद के प्रोग्राम में आने सुध था औऱ न ही एमआईसी मेंबरों को इसकी कोई सुध थी. वो तो आज भी अपने कामों में व्यस्त थे. एक घंटे के कार्यक्रम में समय निकालकर नहीं पहुंच सके.

निगम के संस्कृति विभाग के इस कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के अध्यक्ष राधेश्याम औऱ उनके कोई प्रतिनिधि तक उपस्थित नहीं थे. यहां तक की महापौर का कोई प्रतिनिधि तक कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुआ. कितने शर्म की बात है कि जिस चंद्रशेखर आजाद ने इस देश के हित के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी तक दे दी. पर उनके कार्यक्रम में किसी भी जनप्रतिनिधि को आने की फुर्सत नहीं थी.

हालांकि भाजपा के सभापति और नेता प्रतिपक्ष को फोन करने पर सतनाम सिंह पनाग जो कि एमआईसी मेंबर है. वो तुरंत इस प्रोग्राम में पहुंच गए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से वार्ड पार्षद यशोदा कमल साहू, भाटागांव के पार्षद किरण साहू, एल्डरमैन राकेश सिंह, गांव के पूर्व सरपंच, मोहन साहू और ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित दास उपस्थित थे.