चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा सत्र का पहला दिन शुरू हो गया है. प्रोटेम स्पीकर डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने विधायकों को शपथ दिलवाई. सबसे पहले पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान को विधायक पद की शपथ दिलाई गई. उसके बाद दूसरे विधायकों को शपथ दिलाई गई. अलग-अलग पार्टियों के सभी 117 विधायकों को शपथ दिलाई गई. शपथ लेने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं. पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर हुए चुनाव में 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. वहीं कुल 117 विधायकों में से 90 विधायक पहली बार चुनकर आए हैं. इसके अलावा 17 विधायक दूसरी बार, 6 तीसरी बार, 3 चौथी बार और 1 विधायक 5वीं बार जीतकर पहुंचा है. इस चुनाव में 92 सीटों पर आप, 18 सीटों पर कांग्रेस, 3 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल, एक सीट पर बसपा, 2 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर अन्य ने जीत हासिल की है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पदभार किया ग्रहण, जनहितैषी नीतियों का किया वादा
अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
विधानसभा सेशन को चलते पंजाब के सभी बड़े अफसरों की छुटि्टयां रद कर दी गई हैं. अधिकारियों को किसी भी सूरत में हाजिर रहने को कहा गया है, ताकि जरूरत के वक्त वह तुरंत विधानसभा के कामकाज को अटेंड कर सकें. सरकार ने सभी बड़े अफसरों को कहा है कि अगर किसी को इमरजेंसी में छुट्टी पर जाना पड़ता है, तो उसकी जगह पर कामकाज के लिए उचित प्रबंध होने चाहिए.
पंजाब विधानसभा को मिल सकती है पहली महिला स्पीकर
पंजाब विधानसभा का सत्र 3 दिन चलेगा. आज शपथ के बाद अगले 3 दिन तक छुट्टी रहेगी. उसके बाद 21 मार्च को स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. इसी दिन राज्यपाल बीएल पुरोहित का अभिभाषण होगा. 22 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस को लेकर प्रस्ताव आएगा. इसी दिन भगवंत मान सरकार के वित्त मंत्री 3 महीने का वोट ऑन अकाउंट पेश करेंगे. पंजाब विधानसभा को पहली महिला स्पीकर मिल सकती है. इसके लिए जगराओं से दूसरी बार आप विधायक चुनी गईं सर्वजीत कौर माणुके का नाम सबसे आगे है. उनके अलावा तलवंडी साबो से दूसरी बार विधायक बनी प्रो बलजिंदर कौर का नाम भी चल रहा है. फिलहाल शपथ ग्रहण के लिए सीनियर विधायक डॉ इंद्रबीर निज्जर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक