शिवा यादव, सुकमा- जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में जगरगुंडा मार्ग पर स्थित पुसवाड़ा ग्राम में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में आस-पास के करीब दर्जनों गांव से करीब 250 महिला, पुरुष व बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ लिया. 74 वाहिनी के डॉक्टर बीसी यादव ने मेडिकल कैंप में लोगों की जांच करते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए उचित सलाह दिया एवं दवाई का वितरण भी निःशुल्क किया.

 

बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी – सोनी

मेडिकल कैंप के आयोजन के दौरान मौजूद 74 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी कुमम सोनी ने लोगों को सलाह दिया कि अधिकतर जानलेवा बीमारियों का जन्म गंदगी से होता है. जिससे हमें बचने के लिए ग्राम की साफ-सफाई के लिए विशेष ध्यान देना होगा. गंदे पानी का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए और ना ही उससे नहाना चाहिए. अगर अपने घर ग्राम को साफ सुथरा रखेंगे तो बीमारियों से भी बचेंगे और खास तौर पर शौच खुले में ना जाए. अगर जाना भी पड़े तो खुला ना छोड़े. उसे गढ्ढे में मिट्टी से ढक दें, ताकि उसकी गंदगी ना फैले.

 रक्षा और मदद के लिए हमेशा तैयार है सीआरपीएफ

कार्यक्रम में 74 वाहिनी के अधिकारी कुमम सोनी डॉक्टर बीसी यादव अस्सिटेंट मनोज गुप्ता व सुधांशु कुमार मौजूद रहे और सभी ग्रामीणों में विश्वास जगाया की आपकी रक्षा के अलावा जो भी मदद होगी उसके लिए हम हमेशा तैयार है. अगर आपको उपचार की जरूरत हो तो आप किसी भी वक़्त हमारे कैंप आकर इलाज करवा सकते हैं. और साथ ही निःशुल्क दवाई भी आपको दिया जाएगा. बस आप सभी से ये अपील है कि आप नक्सलियों का साथ छोड़कर विकास का साथ दें, ताकि आपके क्षेत्र में भी बुनियादी सुविधाएं शासन प्रशासन पहुंचा सके.