स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले ही अपने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। और इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, और फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। सीरीज के इस आखिरी टी-20 मैच में ये तीनों ही खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। युवा खिलाड़ी मीडियम पेसर सिद्धार्थ कौल को इस स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है जिससे ऑस्ट्रलिया के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज में ये तीनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहें।
सीरीज में टीम इंडिया की अजेय बढ़त
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है। तीन मैच की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है।
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के इस तीसरे टी-20 मैच के बाद ही सीरीज खत्म हो जाएगी, और फिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी जहां इसी महीने के 21 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी, सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा।