रायपुर.आपातकालीन हेल्प लाइन सेवा डॉयल 112 की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है. बता दें कि 112 पर कॉल करने से आपको आपातकाल के समय एक साथ तीन सुविधा मिलेगी,जिसमें फायर ब्रिगेड,एंबूलेंस और पुलिस शामिल है.

पुलिस अधिकारियोें ने बताया है कि शुरूआत में ये सविधा महज 11 जिलों में की जायेगी उसके बाद इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया जायेगा. अधिकारियों के अनुसार इसी महीने के अंत तक ये सुविधा शुरू हो जायेगी,जिसके लिए तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं. यहां तक कि इसके लिए आज पुलिस लाइन में ट्रायल भी किया गया है. और अगले दो,तीन दिनों में शहर के अलग-अलग स्थानों में भी इसका ट्रायल किया जायेगा.

अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य कम से कम समय में लोगों को सुविधाए पहुंचाना और उनकी रक्षा करना है. लोग जब भी 112 डॉयल करेंगे तो उनकी समस्या का निराकरण तुरंत किया जायेगा. इसमें सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिकायत प्रावधान किया गया है. आपको बता दें कि आज हुए पुलिस लाइन में ट्रायल के दौरान डीआईजी  मनीषा ठाकुर, एडिशनल एसपी ओमप्रकाश शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.