रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के रायपुर पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी राजेश मूणत के नाम शिकायत दर्ज कराई. प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश मूणत के द्वारा क्षेत्र में घड़ी, टिफिन बॉक्स, साड़ी, कंबल और पर्स का भारी संख्या में वितरण किया जा रहा है.

गौरतलब है कि अभी प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है. बावजूद इसके विधायक प्रत्याशी राजेश मूणत द्वारा क्षेत्र में लोगों को विभिन्न प्रकार की सामग्री बांटकर चुनावीं प्रलोभन दिया जा रहा है.

चुनावी वर्ष होने के कारण भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता से लेने वाले टैक्स के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा के लगभग 50 हजार घरों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनावी प्रलोभन स्वरूप सामग्री का वितरण किया जा रहा है. किरणमयी नायक ने बताया कि वितरित प्रति घड़ी की कीमत लगभग 200 रुपये, प्रति टिफिन की कीमत 200 रुपये, 400 रुपये प्रति साड़ी, पर्स प्रति नग 40 रुपये मूल्य की हैं.

पश्चिम विधानसभा के  50 हजार घरों के हिसाब पूर्ण वितरित सामग्रियों की कीमत लगभग 7.5 करोड़ रुपये होती हैं. प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित सभी सदस्यों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कठोर कारवाई करने की मांग की गई. शिकायत करते समय मुख्य रूप से किरणमयी नायक, इंदरचंद धारीवाल, प्रमोद चौबे, कुमार मेनन, विकास उपाध्याय, दाऊलाल साहू, रामदास कुर्रे, तरुण श्रीवास, मदन तालेड़ा व अन्य उपस्थित थे.