पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. दन्तेवाड़ा विधानसभा सीट पर हाइबोल्टेज ड्रामा बरकरार है, क्योंकि अब सीट पर विधायकी लड़ने को 10 प्रत्याशी मैदान में टिके हुए है. राष्ट्रीय दल के 4 प्रत्याशी कांग्रेस से देवती कर्मा, भाजपा से भीमा मंडावी, सीपीआई गठबंधन से नन्दाराम सोढ़ी और केशव नेताम मैदान में उतरे है. तो वहीं रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों में आप पार्टी से बल्लू भोवानी तो किसान मोर्चा सुधरू कुंजाम डटे है.
निर्दलीय प्रत्याशी 4 अब भी टिके हुए है
दंतेश्वरी की धरती में जनमत के महासंग्राम में इस बार निर्दलीयों ने चुनावी माहौल में जमकर उतार-चढ़ाव मचाकर हंगामा खड़ा कर दिया है. कांग्रेस के लिए घातक छवीन्द्र कर्मा अपनी ही माँ की बगावत में उतरकर चुनावी मैदान में उतर गये है, तो एकता का राग भैरवी आपने वाली भाजपा में चैतराम अटामी बहुत बड़ी चिनौति बनकर भाजपा की जीत में पाषाण की तरह रोड़ा बन गये है. सुनीता भास्कर भी इसी खेमे में घुसबैठ करती नजर आ रही है. जया कश्यप जोगी कांग्रेस से रूठकर मैदान में पहुँची है. जिनसे कांग्रेस और बीजेपी दोनों को प्रबल नुकसान की संभावना है.
26 तारीख का इंतजार
यही वजह है कि पूरी विधानसभा 26 के 3 बजने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. जिससे चुनावी शतरंज समझ आ सके. कौन मोहरा किस पायदान में फ़ीट होकर किस घर में मात का खेल खेलेगा. समीकरणों के हिसाब से वर्तमान में कांग्रेस और भाजपा दोनों में तीसरी राष्ट्रीय पार्टी सीपीआई को अब तक सीधे फ़ायदा नजर आता दिखाई दे रहा है. क्योकि इस खींचतान के खेल में भाजपा और कांग्रेस दोनों दल अपने रूठो को मनाने लगी हुई है. तो वहीं सीपीआई जमकर मैदानी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार प्रसार शुरू कर दी है. जिसे समर्थन देने के लिए जोगी कांग्रेस की दन्तेवाड़ा में तैयार की हुई फौज भी सीपीआई के साथ कदम ताल कर नये चुनावी रंग में दिख रही है.