सत्या सिहं राजपूत, रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग की टास्क फोर्स टीम ने शंकर नगर के टर्निंग प्वाइंट स्थित द बैक बैंचर कैफे में छापामार कार्रवाई की। मौके पर 11 नाबालिग हुक्का पीते पकड़े गए।
इसके साथ ही कैफे में बड़ी संख्या में इस्तेमाल किये हुए कंडोम भी टास्क फोर्स की टीम ने बरामद किया। बताया जा रहा है कि द बैक बैंचर कैफे के पास फूड लायसेंस है लेकिन इसकी आड़ में यहां अवैध धंधे संचालित किये जा रहे थे। फिलहाल महिला एवं बाल विकास की टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई।