बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में शाम 6 बजें तक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 725 तक पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कुल 33 नये कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी पुष्टि किया गया हैं। इनमें से बलौदाबाजार विकासखण्ड से 3 मरीज,कसडोल विकासखण्ड से 3,सिमगा विकासखण्ड से 19 मरीज एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 5 मरीज,भाटापारा विकासखण्ड से 3 मरीज शामिल हैं।

बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत तीनों मरीज ग्राम सेमराडीह के है। उसी तरह कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत सभी 3 मरीज कसडोल शहर के ही हैं। सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत सिमगा शहर में 3 मरीज, ग्राम पिर्रा, एवं सुहेला में एक एक मरीज एवं ग्राम हिरमी में 14 मरीज़ मिले हैं। भाटपारा तहसील के अंतर्गत भाटापारा शहर में 2 मरीज एवं 1 मरीज ग्राम सेमराडीह में मिले हैं। उसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम नवापारा में तीन मरीज, ठाकुर दिया एवं गोविंद वन में एक एक मरीज की पुष्टि किया गया है। साथ ही आज 4 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौटे है। इस प्रकार अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 189 रह गयी है। जिनका इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और कोविड केअर सेन्टर संकरी में इलाज़ चल रहा है। 533 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं।