बलौदाबाजार। बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 641 पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कुल 13 नये कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गये हैं। जिसमें 4 मरीज सुबह मिले थे और अभी 9 मरीजों की पुष्टि किया स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया हैं।

इनमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 6 मरीज ,भाटापारा विकासखण्ड से 2 मरीज एवं पलारी विकासखण्ड से 1 मरीज शामिल हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत सभी 6 मरीज बलौदाबाजार शहर के हैं। जिसमे 3 मरीज अपना घर कालोनी,2 मरीज कृष्णा नगर एवं 1 मरीज कृष्णायन कालोनी से हैं।

उसी तरह भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत 1 मरीज संजय वार्ड भाटापारा शहर से एवं एक मरीज ग्राम लेवई से हैं। पलारी का एक मरीज पलारी शहर के वार्ड क्रमांक 12 से हैं। आज किसी भी मरीज़ की अस्पताल से छुट्टी नहीं हुई है। इस प्रकार अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 139 रह गयी है। जिनका इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और कोविड केअर सेन्टर संकरी में इलाज़ चल रहा है। 500 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं।