आजमगढ़. उत्तर प्रदेश यातायात निदेशालय के आदेश के बाद आजमगढ़ में अवैध रूप से हूटर और लाल-नीली बत्ती लगाने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन पर ट्रैफिक पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर चौक-चौराहों के पास लाल-नीली बत्ती, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, पुलिस कलर जो अवैध रूप से अपने निजी वाहनों पर लगाकर चल रहे थे, उनके विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई की है.
इस अभियान में एक ही दिन में लगभग 300 वाहनों को चेक किया जिसमें 28 वाहनों का जिन पर अवैध रूप से लाल-नीली बत्ती उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, पुलिस कलर अपने वाहन में लगाए हुए पाए गए, उनका चालान कर कारवाई की गई. एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 11 जून से चल रहे अभियान में अब तक जिले में लगभग 580 वाहनों का लाल-नीली बत्ती, हूटर, साइरन, पुलिस समेत अन्य अवैधानिक रूप से लिखे जाने के सम्बंध में चालान किया गया, जिसमें 54 हजार शमन शुल्क जमा कराया गया है.
इसे भी पढ़ें – पति कर रहा था ये काम, नहीं उठाया फोन, घर पहुंचा तो भड़की पत्नी, ईंट से फोड़ दिया सिर
अवैध रूप से लाल-नीली बत्ती और हूटर लगाने वालों के खिलाफ 25 तारीख तक अभियान चलेगा. ट्रैफिक विभाग लोगों से अपील कर रहा कि इस तरह के अवैधानिक कार्य न करें. नियम के उल्लंखन करने वलों पर कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक