रवि गोयल, जांजगीर चांपा. जिले में नकली नोट बनाने वाले गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है. तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 90 हजार के नकली नोट सहित नोट बनाने में इस्तेमाल कलर प्रिंटर, ग्लास बोर्ड, कटर जब्त किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाराद्वार के ग्राम डुमरपारा में दो युवक मोटरसाइकिल में नकली नोट खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सूचना पर तत्काल बाराद्वार पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और घेराबंदी कर दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम मयंक प्रताप साहू और लक्ष्मीनारायण साहू बताया. नकली नोट के संबंध में पूछने पर पहले तो दोनों युवक टालमटोल करते रहे, मगर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने सच्चाई उगल दी और अपने पास रखे 500-500 के 75 हजार रुपए के नकली नोट पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में एक आरोपी मयंक प्रताप साहू ने बताया कि वो पूर्व में भी नकली नोट मामले में गिरफ्तार हो चुका है और वह अपने एक अन्य साथी यादराम सिदार जो कि सारंगढ़ का रहने वाला है. उसके साथ मिलकर नकली नोट छापने का काम करता है.
आरोपी मयंक के निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य आरोपी यादराम सिदार के घर छापामार कार्रवाई की, जहां से पुलिस को आरोपी यादराम सिदार के कब्जे से 15 हजार के और नकली नोट सहित नोट छापने में प्रयुक्त कलर प्रिंटर ,ग्लास बोर्ड, कटर सहित अन्य सामाग्री बरामद हुई. पुलिस ने तीनों आरोपी मयंक प्रताप साहू, यादराम सिदार और लक्ष्मीनारायण साहू को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.