मुजफ्फरनगर. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने जीवन पर्यन्त किसानों के हित में कार्य किया. उनके नाम पर राजनीतिक दल अपनी सरकार बनाते रहे, लेकिन उनके हक के बारे में चिंता तक नहीं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी साहब को भारत रत्न देकर न केवल उन्हें, बल्कि देश के प्रत्येक किसान को सम्मान दिया है.
मंगलवार को मुजफ्फरनगर में भाजपा-रालोद गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी डाॅ. संजीव बालियान का नामांकन पत्र जमा कराने के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महावीर चौक के निकट चुनाव कार्यालय पर सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चारों तरफ लोगों में समुद्र की लहरों सरीखा उत्साह है. क्योंकि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने वरुण गांधी समेत इन सांसदों का काटा टिकट, जानें किनको मिला मौका
ब्रजेश पाठक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में जीवनभर चिंतन किया. उनके सहारे से लोगों ने सरकारें बनाई, लेकिन चौधरी साहब के बारे में किसी ने नहीं सोचा. चौधरी साहब कहते थे देश की खुशहाली का रास्ता गांव की पगडंडी से जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने चौधरी साहब को उनका हक भारत रत्न देकर जो सम्मान किया है, वह देश के प्रत्येक किसान का सम्मान है.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि गुंडे, बदमाश और माफिया अब प्रदेश छोड़कर चले गए हैं, कानून का राज है. बहन-बेटियां रात में भी सुरक्षित महसूस कर घूम सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्षी नेताओं की जमानत जब्त हो जाएगी. मुजफ्फरनगर के विकास के लिए जो भी सपने देखे हैं, वह सभी पूरे कराएंगे. देश में सर्वाधिक वोटों से संजीव बालियान की जीत होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक