इस दिनों रीमेक बनने की प्रक्रिया बढ़ते जा रही है. फिल्म हो या वेब सीरीज यो कोई बायोपिक हर किसी का रीमेक बन रहा है. ऐसे में गाने कैसे पीछे रह सकते हैं. कई गानों के हिंदी और इंग्लिश वर्जन सोशल मीडिया पर आसानी से सुनने को मिल जाता हैं. ऐसे ही कई हिंदी गाने हैं, जिनके भोजपुरी वर्जन बनाए गए हैं, जिनको बेहद पसंद किया जाता है.
इन दिनों यूट्यूब पर फेमस हिंदी सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन तेजी से वायरल हो रहा. यूट्यूब पर आते ही भोजपुरी वर्जन फैंस के बीच छा गया था. इन दिनों ये गाने ट्रेंडिंग पर बना हुआ है. ये रोमांटिक गाना हिना खान (Hina Khan) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) का साल 2021 में आया ‘बारिश बन जाना’ है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
वायरल हुआ हिंदी गाने का भोजपुरी वर्जन
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) के इस गाने के भोजपुरी वर्जन को भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) ने सिंगर पायल देव के साथ मिलकर गाया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. इस गाने के भोजपुरी वर्जन को खूब पसंद किया जा रहा है. गाने पर आए व्यूज से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. गाने के वीडियो में पवन सिंह (Pawan Singh) के सुरों ने ऐसा रंग जमाया कि फैंस बार-बार इसको सुनने के लिए मजबूर हो जाए. साथ ही गाने में पायल देव की आवाज़ भी अपना जादू चला रही है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
Pawan Singh के इस भोजपुरी वर्जन पर आए करोड़ों व्यूज
इतना ही नहीं, पवन सिंह (Pawan Singh) और पायल देव (Payal Dev) के इस भोजपुरी वर्जन सॉन्ग के वीडियो पर 87 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर करोड़ों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखे जा सकते हैं. जहां फैंस गाने के भोजपुरी वर्जन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, ये कोई पहला गाना नहीं है, जिसका भोजपुरी वर्जन इतना वायरल हो रहा है. इसके अलावा भी कई हिंदी गानों के भोजपुरी वर्जन रिलीज होते हैं और बेहद पसंद किए जाते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक