रायपुर। भारत में ऐसे बहुत से मंदिर मौजूद हैं जो अपने चमत्कारों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है इन चमत्कारों को देख कर लोगों को काफी आश्चर्य होता है, परंतु इन मंदिरों के प्रति लोगों का अटूट विश्वास देखा जा सकता है ऐसा ही चमत्कारिक मंदिर डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी का है. डोंगरगढ़ में जमीन से करीब 2 हजार फीट की ऊंचाई पर मां बमलेश्वरी विराजती है. मां की एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से भक्तों का जत्था माता के इस धाम में पहुंचता है. मान्यता है कि यहां मिर्च से हवन किया जाता है.
मंदिर में प्रवेश करते ही सिंदूरी रंग में सजी मां बमलेश्वरी का भव्य रूप बरबस ही भक्तों को आपनी ओर खींच लेता है. साल के दो नवरात्रों चैत्र और शारदीय नवरात्रों में तो यहां की छटा देखते ही बनती है. लंबी-लंबी कतारों में खड़े भक्त घंटों यहां मां की एक झलक भर पाने का इंतजार करते हैं. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …
इस मंदिर के अंदर हवन की विधि बहुत ही अनोखी है यहां पर हवन सामग्री में लाल मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि लाल मिर्च शत्रुओं को नष्ट करती है. इसलिए हवन सामग्री में लाल मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि जो व्यक्ति हवन करवाता है उसके सभी शत्रु समाप्त हो जाएं अगर आपको अपनी मनोकामना पूरी करनी है, तो माता के इस मंदिर में अवश्य जाएं, ऐसा कहा जाता है कि माता रानी इस मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं और सभी भक्तों के कष्ट भी दूर हो जाते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक