भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। टीकाकरण के लिए बने कोविड पोर्टल पर लाखों फ्रंटलाइन वर्कर्स के एक ही मोबाइल नंबर दर्ज है। मामले सामने आते ही हड़कंप मच गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसे ह्यूमन एरर बताते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं। उन्होंने कहा कि हम ने ही त्रुटि पकड़ी है, ये ह्यूमन एरर है, गलती पकड़कर हमने इसे सही किया है। वैक्सीनेशन का प्रोग्राम इस गलती की वजह से बिगड़ा नहीं है वो सही चला है। जांच के आदेश दे दिये गए हैं।

आपको बता टीकाकरण अभियान की एनएचएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि टीका लगवाने वाले 1,37,454 कर्मचारियों के मोबाइल नंबर एक जैसा ही है। जिसमें 83598 स्वास्थ्यकर्मी, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के 32422, राजस्व विभाग के 6977, गृह विभाग के 7338 और पंचायती राज विभाग के 119 कर्मचारी शामिल हैं, जिनके मोबाइल नंबर एक जैसे मिले हैं।

इस पूरे मामले में कांग्रेस ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने कहा, “टेस्ट के मामले में, वैक्सीन के मामले में ढिलाई चल रही है। नाम-पते सब फर्जी नोट हैं, मध्यप्रदेश में एक लाख से ज्यादा एक नंबर पर ही नोट करवा दिया। मैं समझता हूं एक तरह से खिलवाड़ चल रहा है पूरे कोरोना को लेकर।”