Mallikarjun Kharge RSS Ban Remark: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरएसएस पर पाबंदी वाले बयान को लेकर शुक्रवार को भाजपा हमलावर नजर आई। भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आरएसएस को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। दरअसल, खरगे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कहा कि आरएसएस पर फिर से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
भाजपा नेता ने क्या कुछ कहा
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने खरगे के बयान की जमकर आलोचना की और कहा कि आरएसएस को जिन लोगों ने खत्म करने के बारे में सोचा है, उन्हें खुद विनाश का सामना करना पड़ा है। खंडेलवाल ने कहा, ”आरएसएस को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। यह दुनिया का सबसे बड़े सेवा संगठन है और जिन लोगों ने इसे खत्म करने के बारे में सोचा है, उन्हें खुद विनाश का सामना करना पड़ा है। विनाशकाले विपरीत बुद्धि…।”
भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सनातन हिंदू विचारधारा और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति है। हाल ही में राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया और छठ पर्व को नौटंकी तक कह दिया। यही कांग्रेस की संस्कृति है। उनका मानना है कि आरएसएस, हिंदू देवी-देवताओं या सनातन धर्म का अपमान करने से उनका वोट बैंक खुश होगा और उन्हें फायदा होगा। यह उनकी गलतफहमी है…
खरगे ने क्या दिया था बयान ?
खरगे ने कहा था कि आरएसएस पर फिर से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। खरगे ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक बयान से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ”मेरा व्यक्तिगत विचार है और खुलकर बोलूंगा कि (आरएसएस पर प्रतिबंध) लगना चाहिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो चीजें (आरएसएस को लेकर) हमारे सामने रखी हैं, अगर उसकी मर्यादा प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और शाह (गृह मंत्री अमित शाह) रखते हैं तो यह (प्रतिबंध) होना चाहिए।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

