रायपुर. हिंदू धर्म और शास्त्रों में पूर्णिमा को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार माघ पूर्णिमा पर किए दान पुण्य का विशेष फल प्राप्त होता है. माघ पूर्णिमा आज 5 फरवरी को है. पूर्णिमा पर किया विशेष उपाय आपके घर परिवार के लिए शुभकारी होगा. मां लक्ष्मी की कृपा भी सदैव बनी रहती है. मान्यता है आज के दिन समस्त देवी-देवता गंगा नदी में स्नान करते हैं. इस दिन नदी में स्नान का विशेष महत्व होता है.
5 फरवरी को शुभ महासंयोग भी बन रहे हैं, जिससे इस दिन की महत्ता और बढ़ गई है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज पानी में गंगाजल मिलकार स्नान करें. सत्यानारायण कथा करें. माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि भगवान विष्णु को अति प्रिय है पीपल वृक्ष. पीपल के पेड़ पर दूध,जल आर्पित करें और घी का दीपक लगाएं.
ब्राह्मण या जरूरतमंदों को तिल, कंबल अनाज फल आदि दान करें. माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्या के साथ वैवाहिक जीवन की परेशानियों का अंत होता है.
इस दिन महाशुभ योग
शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा का अधिकार होता है. चंद्रमा मन को शांत रखने का काम करता है. वहीं अगर पूर्णिमा तिथि की बात करें तो 12 माह में 12 पूर्णिमा का अपना अलग महत्व है, लेकिन माघ पूर्णिमा इसलिए खास है क्योंकि जिस दिन कर्क राशि में चंद्रमा और मकर राशि में सूर्य प्रवेश करते हैं तब उस दिन माघ पूर्णिमा का योग बनता है.
माघ पूर्णिमा का शुभ मूहुर्त
अभिजित मुहूर्त जो दोपहर 12.03 मिनट से लेकर 12.57 मिनट तक हरेगा.
विजय मुहूर्त दोपहर 2.25 मिनट से 3.08 तक रहेगा.
सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 7.07 से 12.13 मिनट तक रहेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक