टोक्यो. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण कई इलाके जलमग्न हो गए. Japan का कुछ हिस्सा इस समय भारी बारिश की चपेट में है. देश की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीकेंड में मध्य जापानी शहर अटामी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें 3 लोग की मौत हो गई है. इसके साथ ही 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं.
जलमग्न हुआ शहर
टोक्यो से 90 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में बसे समुद्र तटीय शहर अटामी में बाढ़, लैंडस्लाइड के कारण हालात खराब हो गए हैं. प्रवक्ता हिरोकी ओनुमा ने कहा कि यहां 3 मौतें हो चुकी हैं और 113 लोग अब भी लापता हैं. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार अनुष्का शर्मा, महिला क्रिकेटर की बायोपिक में करेंगी काम
वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण हुए इस लैंडस्लाइड ने शहर की 130 इमारतों को प्रभावित कर दिया था. स्थानीय मीडिया ने कहा है कि ऐसा लगता है कि पानी, कीचड़ और मलबा नदी के जरिए बहकर समुद्र तक चला गया है.
शुरू होने वाले हैं ओलंपिक
मूसलाधार बारिश और भूस्खलन जापान में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सूनामी जैसी उन प्राकृतिक आपदाओं की याद दिलाते हैं, जिन्होंने इस देश को भारी नुकसान पहुंचाया है. उधर टोक्यो में जल्द ही समर ओलंपिक शुरू होने वाले हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक