मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की पेड़ से लटकी मिली लाश

बालोद/कांकेर। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से युवकों की मौत की खबर सामने आई है. पहली घटना में डूब रहे बच्चों को बचाने के फेर में तेज बहाव में बह गए युवक की लाश बरामद की गई है. वहीं दूसरी घटना में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले डिप्टी कलेक्टर के शिक्षक भाई की पेड़ से लटकती लाश मिली है.

पहली घटना कांकेर के चारामा क्षेत्र के ग्राम गिरहोला की है, जहां नैनी नदी में बहे युवक का शव पर झाड़ियों में फंसा मिला. दरअसल, शनिवार को दोपहर 3 बजे मृत युवक राजू सोनकार नदी में फंसे दो बच्चों को बचाने के लिए कूदा था. बच्चे तो बच गए, लेकिन युवक तेज बहाव में बह गया था. लगातार तलाश में जुटी पुलिस और गोताखोरों की टीम को आज सुबह घटना स्थल से 300 मीटर की दूरी पर नदी में झाड़ियों में फंसी युवक की लाश मिली, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.

वहीं दूसरी घटना बालोद के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम भंडेराभाठा पारा की है. जहां मॉर्निंग वॉक के लिए निकले शिक्षक सरोज कुमार रावटे की लाश पेड़ से लटकते हुए मिली. भंडेराभाठा में रहने वाले सरोज कुमार के छोटे भाई गोकुल रावटे डिप्टी कलेक्टर के तौर पर जगदलपुर में पदस्थ हैं. मामले की जानकारी मिलते ही देवरी पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पंचनामा कार्रवाई में जुटी गई है. मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है.