नासिर, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में लॉकडाउन के बाद एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है. यहां आंजना समाज के एक दंपत्ति ने अपनी ही समाज के सैकड़ों लोगों को दुगने पैसे करने का झांसा देकर 60 करोड़ रुपए से अधिक की चपत लगा दी, और दम्पत्ति फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. नानाखेड़ा थाना पुलिस जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें ः आंदोलन की राह पर प्रदेश के पुजारी, दिग्विजय का BJP पर हमला, कहा- इन्हें मंदिर-धर्म से नहीं चंदा उगाही से मतलब है

दरअसल मामला जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक- दो नहीं कई गांव ठगी का शिकार हो गए हैं. लॉकडाउन के बाद इतने बड़े ठगी का आंकड़ा सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई. ठगी करने वाले कोई और नहीं बल्कि एक दम्पत्ति हैं, जिन्होंने एक समाज के सैकड़ों लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से चेन के रूप में जोड़ा और कम समय में दुगने पैसे करने का लालच देकर समाज के लोगों को झांसे में ले लिया.

इसे भी पढ़ें ः मप्र पुलिस की सहकारी साख संस्था में हुई गड़बड़ी, DGP ने दिए जांच के निर्देश

मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति पुलिस के सामने खुद ठगी का शिकार होने के बाद शिकायत करने थाने पहुंचा. फिलहाल पुलिस को अभी एक व्यक्ति की शिकायत मिली है .जिससे 65 लाख की ठगी हुई है, लेकिन शिकायतकर्ता से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मान रही है कि इस मामले में 60 करोड़ से अधिक की ठगी हुई है. वहीं समाज के युवा संगठन ने ठग आऱोपी की जानकारी देने वाले को 50 लाख रुपए का इनाम रखा है.

इसे भी पढ़ें ः 24 जून को होगी एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक, मैराथन बैठक में भंग होगी पार्टी कार्यकारिणी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें