नासिर बेलिम, उज्जैन। उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में कपड़े की दुकान से साड़ी लूटने वाले बदमाश विक्की उर्फ़ बलराम को माधवनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान आरोपी को पूरे बाजार भर में घुमाया भी गया. आरोपी द्वारा लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में हो रही KBC के प्रोमो की शूटिंग, फिल्म निर्माताओं को पसंद आ रही यह लोकेशन

घटना माधव नगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज इलाके की थी. जहां आरोपी ने शुक्रवार को अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी को महंगी साड़ी देकर इंप्रेस करना चाहता था. आरोपी ने इसके लिए एक साड़ी शो-रूम में पहुंचा जहां चाकू की नोंक पर डमी में लगी साड़ी को लूट लिया. जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के घर जाकर साड़ी बरामद कर ली थी, लेकिन आरोपी फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ें ः धन्यवाद इंदौर: CM शिवराज ने इंदौरियत को किया प्रणाम, कहा- खतरा अभी टला नहीं है

घटना के बाद दुकान मालिक नरेश परिहार ने बताया कि गुरुवार रात 7.45 के करीब एक बदमाश जिसका नाम विक्की है, वह मेरी दुकान पर आया, जिसने मेरे गले पर चाकू रख मुझसे साड़ी की डिमांड की. उसका विरोध करने पर दुकानदार को धमकाया और डमी में लगी 3 हजार रुपए की साड़ी लेकर चला गया.

इसे भी पढ़ें ः शिवराज के इंदौर दौरे से सियासी पारा हाई, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में पूर्व मंत्री को लौटाने पर चिढ़े कांग्रेसी

मामले में पुलिस ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर खुलासा करते हुए आरोपी को पेश किया. बदमाश के पास से पुलिस ने 3 हजार रुपए कीमत की लाल रंग की एक साड़ी, धारदार चाकू जप्त किया है. गिरफ्तार बदमाश गणेशपुरा का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आदतन अपराधी जिस पर विभिन्न धाराओं के 16 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसके ऊपर पहले एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें ः डिप्टी रेंजर और वनरक्षक रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, तेंदू पत्ता फड़ दिलाने के बदले मांगें थे 4 हजार