सत्या राजपूत रायपुर। कोरोना संक्रमण के दौर में मास्क नहीं पहनने, थूककर गंदगी फैलाने और सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जा रही है. नगर पालिका निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में 6205 लोगों पर लगभग 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.

नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की कारगर तरीके से रोकथाम के लिए निगम क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने, सड़क पर थूककर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया गया.

प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने पर संबंधित दुकान संचालकों पर कार्रवाई करते हुए 6 लाख 92 हजार 400 रूपए का जुर्माना वसूला, इसके अलावा निगम के अलग-अलग जोन में मास्क नहीं पहनने, थूककर गंदगी फैलाने, सामाजिक दूरी का नियम तोड़ने पर कार्रवाई की.