उन्नाव. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. जहां ननद भाभी के प्यार में पागल हो गई है. इतना ही नहीं वो अपनी रिश्ते की भाभी से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है. दोनों एक बार घर से भाग भी चुके हैं. बाद में पुलिस ने उन्हें घरवालों को सौंप दिया था. इस बीच युवती भाभी के मायके पहुंच गई. जहां उसने अपनी जिद दोहराई. जिसके बाद मायके वालों ने युवती की पिटाई कर दी.

दरअसल, 18 साल की युवती की पिछले 6 महीने से भाभी से नजदीकियां बढ़ गई. दोनों के बीच करीबी बढ़ने लगी. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. लेकिन परिजनों ने इसका विरोध किया. जिस पर दोनों घर से फरार हो गए. हालांकि वो शादी करने में कामयाब नहीं हो सके. पुलिस ने दोनों को पकड़कर घरवालों को सौंप दिया. जब इसका पता महिला के पति को लगा तो उसने अपनी पत्नी से दूरी बना ली. जिसके बाद पत्नी (भाभी) मायके चलगी गई.

इसे भी पढ़ें : OYO में अनमैरिड कपल को “NO Entry”, कंपनी ने नये साल में जारी की नई गाइडलाइन, विवाहित जोड़ों को भी….

मायके वालों ने कर दी धुनाई

जब भाभी मायके चली गई तो युवती भी रविवार को वहीं पहुंच गई. यहां उसने फिर से अपनी भाभी से शादी करने की जिद की. युवती का आरोप है कि वहां भाभी के मायके वालों ने उसे पहले पीटा और कीटनाशक खिलाया गया. सूचना मिलते ही युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बांगरमऊ CHC में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी.