देवरिया. मेरठ हत्याकांड तो जैसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं. बस जगह और नाम बदल रहा है, मगर मरने और मारने वाला वही है. ऐसा ही एक मामला मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव से सामने आया है. यहां बस जगह बदली है और नाम बदला है. लेकिन मरने वाला पति ही है और मारने वाली पत्नी. बस इस बार नीले ड्रम की जगह पति को ट्रॉली बैग में भर दिया गया है.

दरअसल, पुलिस को पटखौली गांव के पास खेत में एक शव मिला. जांच परख की गई तो पता चला कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारकर फेंक दिया है. पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए शव को बैग में रख दिया. हत्यारों का पता चलते ही पुलिस हरकत में आई और पत्नी समेत तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं प्रेमी फरार है.

इसे भी पढ़ें : ‘मैं किसी के साथ…’, समधी के साथ भागने वाली महिला का चौंकाने वाला दावा, जानिए आखिर क्या है सच्चाई…

भांजे से ही इश्क लड़ा बैठी थी महिला

जानकारी के मुताबिक लाश की पहचान बैग में मिले पासपोर्ट के आधार पर 37 वर्षीय नौशाद के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक प्रेम में बाधक बनने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. घटना के बाद सीओ ने फौरन दबिश दी और पत्नी समेत तीन अन्य को हिरासत में ले लिया. नौशाद की पत्नी का गांव के ही रिश्ते में लगने वाले भांजे से प्रेम संबंध था. जिसकी तलाश जारी है.

घर से 60 किलोमीटर दूर फेंका ट्रॉली बैग

नौशाद की पत्नी ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतारा. फिर शव को ट्रॉली बैग में भरकर वारदात की जगह से करीब 60 किलोमीटर दूर थाना तरकुलवा के पकड़ी पटखौली के पास खेत में फेंक दिया. थाना मईल क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद ने गांव के बाहर अपना मकान बनवाया था. जहां उनकी 9 साल बेटी, पत्नी और बूढ़े पिता अली अहमद रहते हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘मुझे मेरी पत्‍नी से बचा लो’, पति ने पुलिस से लगाई जान बचाने की गुहार, बीवी को लेकर जो बताई जानकर रह जाएंगे दंग

इस गलती से सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी

जानकारी के मुतबिक नौशाद सऊदी अरब में नौकरी करता था. 10 दिन पहले ही वो गांव लौटा था. हत्या के बाद जिस ट्रॉली बैग में शव को भरकर फेंका गया था, उसे नौशाद सऊदी से लाया था. जिसमें उसका पासपोर्ट था. शव को फेंकने से पहले आरोपियों ने बेग चेक नहीं किया था. बस उनकी इसी गलती से आरोपी धर लिए गए. पासपोर्ट हाथ लगते ही पुलिस सीधे नौशाद के घर पहुंची. यहां पर रखे दूसरे ट्राली बैग में पुलिस ने खून के छींटे देखे. जिस पर पुलिस ने शक होने पर आरोपी पत्नी से पूछताछ शुरू कर दी. जिसमें उसने अपने प्रेमी के बारे में खुलासा किया. महिला की निशानदेही पर पुलिस उसके घर पहुंची. लेकिन वो तब तक मौके से फरार हो चुका था. फिलहाल पुलिस फरार प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है.