UP के हापुड़ में स्थित मौहल्ला रफीक नगर में 40 साल के रशीद ने अपनी पत्नी नाजरीन की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर खुद ही पुलिस को कॉल करके अपनी बीवी का कत्ल करने की जानकारी दी. इनके 3 बच्चे हैं. सबसे छोटा बेटा 8 महीने का है. जब बाद में जांच करने पर सच्चाई सामने आई तो हत्या की वजह जानकार पुलिस भी चौंक गई.

इसे भी पढ़ें : रेलवे में जॉब, संपत्ति मिले इसलिए बीवी ने उजाड़ा अपना ही सुहाग, सौरभ हत्याकांड से थी प्रभावित, प्रेमी भी था, लेकिन कहानी में आ गया ये ट्विस्ट, उड़ गए महिला के होश

मुझे ड्रम में भरती.. इससे पहले ही मैंने मार दिया

पूछताछ में रशीद ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी किसी और के साथ जुड़ी हुई थी. उसे आशंका थी कि उसकी बीवी उसकी हत्या करके लाश को ड्रम में भरने की तैयारी कर रही है. इससे पहले वह मारा जाता उसने एडवांस में ही कत्ल की वारदात को अंजाम दें दिया.

इसे भी पढ़ें : 24 टुकड़े करके ड्रम में भर दूंगी… पत्नी की धमकी से डरा सहमा पति पहुंचा थाने, बीवी और एक अन्य युवक के खिलाफ की शिकायत

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले

बता दें कि मेरठ में हुए हत्याकांड के बाद से ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से भी ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. यूपी की ही बात करें तो बीते दिनों में यहां पर कई ऐसे केस सामने आ चुके हैं जहां पर पत्नियां कहीं पतियों को धमकाती दिख रही हैं. किसी-किसी मामले में तो सीधे ड्रम में भरने की भी धमकी दे रही है. तो कहीं पर बोटी-बोटी काटने की बात कह रही हैं. ऐसे में इस शख्स ने अपनी मौत का अंदेशा भांपकर अपनी पत्नी को ही मार दिया.

इसे भी पढ़ें : बोटी-बोटी काटकर ड्रम में भर दूंगी..! पति को दी मेरठ हत्याकांड दोहराने की धमकी, प्रेमी संग मिलकर किया हमला, सामने आया वीडियो