लखनऊ. प्रदेश में अब नई मुहीम शुरू होने वाली है. सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस और आरटीओ जल्द ही नया अभियान चलाने जा रही है. जिसमें लोगों को, खासकर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया जाएगा. अब प्रदेश में 4 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी हेलमेट लगाना जरूरी होगा. बाइक पर पीछे बैठने वाले बच्चे को भी अब हेलमेट लगाना पड़ेगा.

इसे लेकर पुलिस और आरटीओ जल्द ही संयुक्त अभियान चलाने वाले हैं. ज्यादातर देखा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार ही सबसे ज्यादा हताहत हो रहे हैं. जिसके प्रति जागरुकता लाने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : नई नवेली दुल्हन का इस हाल में मिला शव: 3 महीने पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस

बढ़ रही सख्ती

बता दें प्रदेश में पहले ही ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ (No helmet no fuel) अभिआन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही सभी कार्यालयों में भी निर्देश दिए जा चुके हैं कि बिना हेलमेट आने वाले कर्मियों को अनुपस्थित कर दिया जाए. इतना ही नहीं हेलमेट आईएसआई मानक का होना चाहिए. इसका उल्लंघन करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा न जाए. वहीं, वाहन चलाते हुए मोबाइल के प्रयोग, ड्रंक ऐंड ड्राइव, रॉन्ग साइड में वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती की जाएगी. कुल मिलाकर अब नियमों को लेकर विभाग सख्त हो रहा है. इसलिए आप भी पूरी तैयारी के साथ घर से निकलें.