जालौन. उरई कोतवाली क्षेत्र के चुर्खी रोड पर शनिवार शाम एक रोचक मामला सामने आया है. जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घूमते हुए देख लिया, जिसके बाद पति ने प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी. इस पर महिला अपने प्रेमी के बचाव में आ गई और दोनों ने मिलकर पति को ही सूत दिया. दोनों ने मिलकर लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी.

इतना ही नहीं, घटना को देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. महिला का साथ देते हुए भीड़ नें भी पति को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि जब भीड़ को पता चला कि पीड़ित व्यक्ति महिला का पति ही है, तो लोग वहां से खिसक गए.

इसे भी पढ़ें : यहां मिल रहा मुफ्त सोना! बस आईडी फॉलो करो और घर ले जाओ गोल्ड, ज्वेलर ने ग्राहकों को दिया अनोखा ऑफर

पति-पत्नी की पहचान में जुटी पुलिस

इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक सभी लोग वहां से जा चुके थे. पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर महिला और उसके पति की पहचान करने में जुटी हुई है. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.