सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो श्रद्धालुओं की जान चली गई है. जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं‌. घायलों में एक को बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है. यह हादसा रोडवेज बस और स्कॉर्पियो की भिड़ंत के दौरान हुआ है. सभी श्रद्धालु बिहार से महाकुंभ (प्रयागराज) जा रहे थे. तभी यह हादसा मिर्जापुर जिले के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेमरी गांव के करीब हुआ है.

जानकारी के मुताबिक बिहार के सहरसा से स्कॉर्पियो, टोयोटा और एक बस में सवार होकर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ संगम स्नान के लिए निकले थे. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार श्रद्धालुओं जिसमें तकरीबन पांच लोग सवार थे, जैसे ही मिर्जापुर जनपद के मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव के समीप पहुंचे थे, कि प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. परिणाम स्वरूप स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना के बाद ही मौके पर की चीख पुकार मच लगी. साथ ही साथ स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. वहीं रोडवेज बस का भी अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

इसे भी पढ़ें : वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर भीषण हादसा : दो अलग-अलग घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

चालक समेत दो की मौत

मौके पर जुटे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी को एंबुलेंस सेवा से मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया है. जहां राजेश कुमार 35 वर्ष (चालक), राजेंद्र कुमार मिश्रा 70 वर्ष, मोहम्मद मंजूर आलम उर्फ मुन्ना 50 वर्ष, उदयकांत मिश्रा 70 वर्ष, मंत्रेश्वर मिश्रा 50 वर्ष सभी निवासी वार्ड नंबर 30, सहरसा (बिहार) को भर्ती कराया गया. चालक मोहम्मद मंजूर उर्फ मुन्ना और उदयकांत मिश्रा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि मंत्रेश्वर मिश्रा की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना की जानकारी होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएल वर्मा ट्रामा सेंटर पहुंचे हुए थे.