शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों में मतदान खत्म हो चुके हैं। मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर वोटिंग ख़त्म होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का चुनावी रथ आज उत्तर प्रदेश पहुंचा। यहां सीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील की। साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कांग्रेस से गठबंधन करने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पिताजी ने मोदी जी को सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं और बेटे ने डूबते जहाज से गठबंधन कर लिया। गठबंधन करना ही है तो डूबते जहाज में क्यों बैठ रहे हो भैया?
दरअसल सीएम मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश में हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में आयोजित जनसभा करने पहुंचे। यहां महोबा जिले की हमीरपुर लोकसभा की चरखारी विधानसभा के पनवाड़ी गांव में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को चुनावी मंच से नसीहत देते हुए कहा कि जिन्होंने पूरी कांग्रेस को डुबा दिया उनसे गठबंधन कर रहे हो। करना ही है तो चलती हुई गाड़ी से करो। उन्होंने दिवंगत मुलायम सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित की थीं और कहा था कि आपकी सरकार बन रही है।
अपने चुनावी भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सूर्य नारायण के आशीर्वाद से धन्य, बुंदेलखंड की पावन धरा पर स्थित उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में अद्भुत प्रेम, आत्मीयता एवं स्नेह की वर्षा से सराबोर हूं। जनसैलाब के इस उत्साह से स्पष्ट है कि “भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त एवं विकसित भारत” की संकल्प सिद्धी हेतु देश में प्रचंड बहुमत से फिर एक बार मोदी सरकार आने वाली है। और बुंदेलखंड का यह क्षेत्र डबल इंजन सरकार में विकास के नए कीर्तिमान गढ़ने वाला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक