रायपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के मद्देनजर राजधानी के सभी राम मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। एसएसपी अजय यादव ने शहर के सभी सीएसपी की बैठक मैराथन बैठक ली थी। शहर के राममंदिरों में भजन मंडलियों द्वारा भजन करने की मांग के आवेदन पर बैठक में विचार किया गया।

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शर्त पर कुछ स्थानों पर भजन करने की अनुमति दी जा सकती है। 5 अगस्त को होने जा रहे समारोह के मद्देनजर राजधानी में करीब 500 पुलिस जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सभी सीएसपी पेट्रोलिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पुलिस ने लॉकडाउन के मद्देनजर मंदिरों में अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील की है।