सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना का असर तीज-त्यौहारों पर लगातार जारी है। जिला प्रशासन ने गुरु नानक जयंती के लिए गाइड लाइन जारी की है। गाइड लाइन के मुताबिक नगर कीर्तन, रैली, शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम की इस बार अनुमति नहीं होगी।
गुरुद्वारे के भीतर ही गुरु पर्व को संपन्न किया जाएगा। गुरुद्वारे के हॉल में भी तय क्षमता से केवल 50% व्यक्ति ही एक समय में प्रवेश कर पाएंगे। गुरु पर्व में लगने वाले लंगर को लेकर भी प्रशासन ने निर्देश जारी किये हैं, जिसके अनुसार लंगर का प्रसाद भी पैकेट के माध्यम से गुरुद्वारे के भीतर ही वितरित करना होगा। सभी नियमों को पालन कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने गुरुद्वारा प्रबंधन को सौंपा है।
इसके साथ ही गुरुद्वारा आने वाले सभी व्यक्तियों को सैनिटाइज किया जाएगा। पर्व में केवल ग्रीन फटाके फोड़ने की ही अनुमति रहेगी।रात्रि 8:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक सिर्फ 2 घंटे ही फटाखे फोड़े जा सकेंगे। वहीं आयोजन स्थल में बच्चों और बुजुर्गों को जाने कि अनुमति नहीं रहेगी। आपको बता दें 30 नवंबर गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी।
देखें आदेश की कॉपी