वाराणसी. महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2026) को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने महाशिवरात्रि के दौरान ऑनलाइन पूजा बुकिंग बंद कर दी है. इस दौरान कोई भी पूजा नहीं बुक नहीं की जाएगी. 15 और 16 फरवरी को श्रद्धालु ऑनलाइन पूजा नहीं करा सकते. इतना ही नहीं, इस तारीख पर यदि पहले से कोई बुकिंग होगी तो उसे भी रद्द ही माना जाएगा.
मंदिर प्रशासन की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, जिन भक्तों के टिकट का भुगतान हो चुका है, तो कृपया दोबारा भुगतान न करें. 24 घंटे तक इंतजार करना होगा. इसके बावजूद भी यदि समस्या बनी रहती है, तो हेल्प डेस्क से 6393131608 पर संपर्क करें. मंगला आरती बुकिंग के लिए कोई वेटिंग लिस्ट नहीं है. यदि टिकट सफलतापूर्वक नहीं होती है, तो भुगतान स्वीकार या आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. इसे स्वचालित रूप से वापस कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : अयोध्या श्रीराम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, कश्मीरी वेशभूषा में परिसर में हुए दाखिल, हिरासत में तीनों संदिग्ध
बता दें कि प्रयागराज में 3 जनवरी से माघ मेले की भी शुरुआत हो चुकी है. त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. इसी भीड़ में से अधिकतर लोग बनारस भी आ रहे हैं. जिसके चलते बनारस में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लंबी कतारें लग रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


