उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ ही ठंड बढ़ने की चेतावनी के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को रैन-बसेरों में पर्याप्त सुविधाएं जुटाने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को रजाई और कंबल वितरित करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील स्तर पर ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए जाएं. जरूरत के मुताबिक रैन बसेरे शुरू करने के साथ ही रैन-बसेरों में आवासहीन लोगों ओर परिवारों को शिफ्ट किया जाएं. खासकर बच्चों, महिलाओं और बीमार लोगों को तत्काल रैन-बसेरा की सुविधा दी जाए.

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेल सचिवालय में समीक्षा बैठक, खेल मंत्री ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट पर हुई चर्चा

अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रमुख स्थानों पर अलाव के भी इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से निचले स्थानों पर भी ठंड बढ़ने के चलते जिला प्रशासन अपने स्तर से सावधानी बरतते हुए जरूरतमंद लोगों को हर तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं.