आपने एक से बढ़कर एक ऑफर देखे और सुने होंगे. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा ऑफर सुना या देखा है जिसमें एक मैंगो ड्रिंक या फ्रूटी (frooti) देकर फोन ले सकते हैं? अगर नहीं तो उत्तर प्रदेश के वृंदावन में ये ऑफर चालू है. जो कि 12 महीने जारी रहता है. यहां यदि आपने फ्रूटी या कोई ड्रिंक नहीं दिया तो अपने मोबाइल से हाथ धोना पड़ सकता है.

अब आप ये ना समझिएगा कि एक फ्रूटी के बदले आपको नया फोन मिल जाएगा. जी नहीं. आप कभी वृंदावन गए हो या ना गए हों, लेकिन आपने यहां के बंदरों और उनके कारनामों के बारे में तो जरूर सुना होगा. ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें आपको इस ‘खास ऑफर’ का जीता जागता उदाहरण दिखाई पड़ेगा. वीडियो में एक चालाक बंदर ने लोगों को हैरान कर दिया, जब उसने एक Samsung S25 Ultra स्मार्टफोन चुरा लिया और उसे लेकर छज्जे पर चढ़ गया. हालांकि बाद में उसने उसे फ्रूटी के बदले फोन वापस कर दिया. ये वृंदावन के लिए आम बात है.

इसे भी पढ़ें : ‘ये इश्क नहीं आसां…’, 4 साल बाद गांव लौटी महिला तो युवक ने कर दी धुनाई, दूसरे समुदाय के लड़के से था अफेयर

जब कभी भी आप वृंदावन जाएं तो वहां पर ये घटना आपके साथ होनी ही है. इससे बचने का एक ही उपाय है कि आप अपना मोबाइल या कोई भी कीमती सामान इन चालाक बंदरों से बचाकर चलें. क्योंकि यहां जरा भी नजर हटी तो दुर्घटना घटी. फिर भी यदि बंदर आपका फोन या कोई भी सामान ले लेते हैं तो उन्हें बिना कुछ खाने की वस्तु दिए वापस नहीं ले सकते. जब तक आप उन्हें कुछ खाने को नहीं देते तब तक बंदर आपका सामान भी नहीं लौटाएगा. इसलिए वृंदावन जब भी जाएं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें.