West Singhbhum Rape Case: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रेप की सनसनीखेज वारदात सामनें आई है. 14 वर्ष की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म (rape of minor girl) कर आंगनबाड़ी (Anganwadi) के पास फेंक दिया था. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. नाबालिग लड़की बिना कपड़ों के आंगनबाड़ी के पास बेहोशी की हालत में मिली थी. पीड़िता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर पीड़िता को ओडिशा बार्डर (odisha border) पर स्थित हायर सेंटर रिफर किया गया. यहां पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
झारखंड के चायबासा (Chaibasa) में दुष्कर्म की दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना इलाके में हुए रेप मामले में पीड़िता की मौत हो गई है. पुलिस ने जानकारी दी है कि नाबालिग के परिवार के सदस्यों ने जगन्नाथपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है.
इस पूरे मामले में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने बताया कि- ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार फटे कपड़ों के साथ नाबालिग मंगलवार शाम को आंगनवाड़ी केंद्र के पास बेहोशी की अवस्था में मिली थी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सीमावर्ती ओडिशा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
उन्होंने आगे कहा कि मौत के सही कारणों का पता लगाने नाबालिक का दिन में पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं पुलिस ने बताया कि रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर दुष्कर्म के मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.
ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई
ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाईग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी तब तक पिटाई की जब तक पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंच गई और उसे अपनी हिरासत में ले लिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक