जन्मांक के आधार पर बनता है मूलांक और हर एक अंक अलग-अलग ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. किसी भी साल का वर्ष फल हर मूलांक वालों के लिए अलग-अलग होता जिसके बारे में जानने की इच्छा हर एक जातक को होती है. आज बारी है 6 मूलांक में जन्मे जातकों को ये बताने की कि ये साल उनके लिए कैसा रहने वाला है जानकारी दे रही हैं राजधानी रायपुर की मशहूर टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट श्वेता अग्रवाल. किसी भी महीने के 6, 15 और 24 तारीख़ को पैदा होने वाले जातक 6 मूलांक के कहलाते हैं.

आर्थिक पक्ष

आर्थिक स्थिति सभी के लिए हमेशा से निर्णायक रही है और यही कारण है कि सभी इस विषय पर प्राथमिकता के साथ जानना चाहते हैं. साल 2025 मूलांक 6 के जातकों के लिए कुछ ठीक नहीं दिखाई दे रहा है. उनके लिए श्वेता अग्रवाल का कलकुलेशन है कि वे आमदनी और दनागम को लेकर सचेत रहें क्योंकि ये साल तंगी में गुजरने के आसार दिखाई दे रहे हैं. संचित पूँजी को सम्भाल कर खर्च करने की आवश्यकता है.

संबंधों के समीकरण

6 मूलांक में पैदा हुए उन जातकों के लिए जो फ़िलहाल रिलेशनशिप में हैं और जिनकी अभी शादी नही हुई है उनके रिलेशनशिप के लिए नया साल 2025 इंतज़ार वाला है इनके लिए वेट एंड वॉच ही कहना आसान होगा. प्रेम की दृष्टि से सुस्त रहने वाला है ये साल अपने पार्टनर को कुछ और समझिए उनके साथ कुछ और समय गुज़ारिए उनको कुछ और पहचानाए का समय रहेगा ये साल. इस साल कोई भी कमिटमेंट करने में जल्दी बाज़ी से बचना चाहिए 6 मूलांक के जातकों को. मूलांक 6 के वे जातक जो दाम्पत्य सूत्र में बंध चुके हैं उनके लिए ये साल आर्थिक कश्मकश वाला होगा वैसे तो इनका रिश्ता बहुत ही मज़बूत बना हुआ है मगर कुछ बड़े निर्णय इस साल ऐसे भी आ सकते हैं जिसमें उन दोनो में सहमति बनने में अड़चन आएगी उनके लिए ये सलाह दी जाती है कि वे अपने पार्टनर को समझने की कोशिश करें उनको और समय दें तो ये वक्त भी शांति पूर्वक निकाल जाएगा.

सेहत पर प्रभाव

मूलांक 6 के जातकों को इस साल अपने स्वास्थ्य और मेडिकल में खर्च करना पड सकता है. 6 मूलांक के जातकों को श्रीमती अग्रवाल अपनी सभी बीमा पॉलिसीज़ को रिनिवल करा के रखने की सलाह दे रहीं हैं क्यों कि आकस्मिक खर्चे की बहुत सम्भावनाएँ इस साल दिखाई दे रही है. अगर आकस्मिक कुछ नही हुआ तो ये साल 6 मूलांक के जातकों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से शानदार कहा जा सकता है. नियमित दिनचर्या, योग दयाँ व्यायाम और अच्छा खान पान रखें मूलांक 6 वाले इस साल अगर खुद पर ध्यान दिया गया तो ये भी हो सकता है की कोई पुरानी बीमारी में रिकवरी हो और कई बीमारी ठीक भी हो जाए.

रोजगार

मूलांक 6 में पैदा हुए रोजगार और नौकरीशुदा जातकों के लिए साल 2025 मेहनत भरा और अपने काम को लेकर दबाव वाला हो सकता है. जॉब वालों के लिए ये साल कुछ नया सीखने का होगा अपने काम में फ़िनिशिंग और पालिशिंग के लिए उनको ट्रेनिंग वग़ैरह में जाने का अवसर मिल सकता है. कुल मिला कर ये कहा जा सकता है कि जॉब वाले मूलांक 6 के जातक इस साल काफ़ी व्यस्त रहने वाले हैं.

व्यापार से जुड़े मूलांक 6 में पैदा हुए जातकों के लिए ये साल बहुत ही अच्छा है अगर ये जातक अकस्मात् हो सकने वाले घाटे और अतिउत्साह से खुद को बचाने में सफल हो जाएं तो इस साल व्यापार व्यवसाय में काफी तरक़्क़ी के योग बन रहे हैं। इतना समझें यूनिवर्स और ईश्वर इस साल 6 मूलांक के व्यापारी जातकों के साथ हैं.

जरूरी टिप्स

श्वेता अग्रवाल मूलांक 6 में पैदा हुए जातकों को इस साल का मूलमंत्र टिप के बतौर देते हुए बता रही हैं क़ि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को कमल के फूल का अर्पण करते हुए खीर का भोग लगाएं ऐसा करने से इस साल हो सकने वाली परेशानियां दूर या कम होंगी.