हेमन्त शर्मा,रायपुर। फिटनेस की फिक्र पालकर बैठे पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. अब पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी जिम जाकर शारीरिक फिटनेस पा सकेंगे. राजधानी रायपुर में  पुलिस मुख्यालय के ग्राउण्ड फ्लोर पर जिम बनाया गया है . सेहत व् सुविधाओं का ख्याल रखते हुए जिम में सारे अत्याधुनिक उपकरण मौजूद हैं.

 

बता दें कि आज शाम 4:00 बजे पुलिस मुख्यालय के सभी पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति में पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने जिम का उदघाटन किया है. डीएम अवस्थी ने खुद इस मौके पर वर्कआउट करके सभी पुलिस अधिकारयों को जिम जाने की बात कही है.

 

पुलिस वालों के लिए सबसे जरुरी है फिट रहना. जितनी ज्यादा फिटनेस होगी उतनी ही बेहतर ड्यूटी होगी. अधिकतर देखा जाता है कि सुबह से लेकर रात तक पुलिस कर्मी काम में लगे रहते हैं ऐसे में वे अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. अब पुलिस वाले अपने परिवार के साथ जिम जाकर फिटनेस पा सकेंगे.

जानकारी के मुताबिक आर.के. विज विशेष पुलिस महानिदेशक योजना–प्रबंध के मार्गदर्शन में एवं सतीश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, मणीचंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित केन्द्र एवं सोलोमन, प्लाटून कमाण्डर के विशेष मेहनत और प्रयासों से व्यायाम शाला का निर्माण किया गया है. इन सभी अधिकारियों की देखरेख में जिम को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने पर पूरा ध्यान दिया गया है.