पटियाला. स्कूलों से वंचित व पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को फिर से स्कूलों तक पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पटियाला जिला प्रशासन द्वारा शुरु किए गए एक अनोखे परियोजना ‘नई राह’ की शुरुआत सोमवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने करवाई.
जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लैक्स में एक समारोह दौरान ‘पढ़ना है, पढ़ाना है, सभी को साथ लेकर जाना है’ के तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह व डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने नई राह प्रॉजेक्ट अधीन एससी कार्पोरेशन व मणकू एग्रोटेक प्राईवेट लिमिटेड समाना के एमडी सुखविन्दर सिंह मणकू ने सीएसआर फंड 15 लाख रूपये के सहयोग से 26 लाख रूपये से खरीदे 22 ई रिक्शे स्व-सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं को प्रदान किए.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने समूह प्रॉजेक्ट की सफलता के लिए जिला प्रशासन व लाभपात्री महिलाओं को बधाई देते बताया कि अपने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा प्रदान करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता है, इसलिए सरकार द्वारा इन दोनों के बेहतर बुनियादी ढांचे को प्रफुल्लित करने के लिए अहम प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने ई-रिक्शा हासिल करने वाली महिलाओं को शिक्षा के लिए बनाए इस प्रॉजेक्ट की ब्रांड अम्बैसडर बताते कहा कि हम सभी को मिलकर कोशिश करने की जरूरत है, तो ही हम सीएम भगवंत मान द्वारा देखे गए ‘रंगला पंजाब’ के सपने को साकार कर सकते हैं.
डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने बताया कि जिले के देहाती व शहरी क्षेत्रों के स्लिम एरिया के 6 ब्लॉकों के 12 स्कूलों के लिए सैल्फ हैल्प ग्रुपों की 22 महिला सदस्यों को राष्ट्रीय देहाती आजीविका मिशन व राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के तहत यह ई- रिक्शे प्रदान किए हैं, जो कि अपनी रोजी-रोटी कमाने के साथ साथ इन स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल आने व जाने में भी सहयोग करेंगी.
उन्होंने बताया कि 400 बच्चे इस सेवा का लाभ उठाएंगे, जबकि 160 बच्चों के लिए धबलान व मशींगन में बैंबू स्कूल भी बनवाए गए हैं ताकि भट्ठों पर काम करते मजदूरों के बच्चे भी शिक्षा से वंचित न रहें. एडीसी देहाती विकास डॉ. हरजिन्दर सिंह बेदी ने इस प्रॉजैक्ट को पूरा करने के लिए योगदान देने वालों का धन्यवाद करते कहा कि इस प्रॉजैक्ट की शुरूआत से सभी बच्चे शिक्षित होंगे.
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा
- हवस का गंदा खेलः कोचिंग से लौट रही 8 साल की बच्ची को देख अधेड़ की डोली नियत, पास बुलाकर…
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी धान के कटोरे की पहचान: इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट कार्यक्रम में CM साय बोले- ‘छत्तीसगढ़ में खेती का रकबा बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी हुई है वृद्धि, मिल रहा धान का सर्वाधिक मूल्य’