कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की न्यायधानी जबलपुर (Jabalpur) में आज सांसद खेल महोत्सव (MP Sports Festival) का शुभारंभ हुआ है. सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक (Union Minister Virendra Khatik) ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सब के सहयोग से आगे बढ़ रहा है. यह महोत्सव अत्यंत लाभकारी है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से जबलपुर के खिलाड़ियों (players) को प्रांतीय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलने का मौका मिलेगा. खेल महोत्सव के माध्यम से सिर्फ जानेमाने खेल ही नहीं बल्कि हमारे पारंपरिक खेल से भी लोगों को जोड़ने का मौका मिलेगा.
MP मिशन 2023ः सरकारी योजनाओं की निगरानी के लिए बीजेपी 10 बूथों पर एक प्रभारी करेगी नियुक्त
भारत आकर अपनी जड़े तलाशते हैं प्रवासी भारतीय
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक (Union Minister Virendra Khatik) ने भारतीय प्रवासी सम्मेलन पर बोलते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के जरिए प्रवासी भारतीयों को देश की माटी से जुड़ने का मौका मिल रहा है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के जरिए बहुत से महत्वपूर्ण अनुभव लेकर जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय यहां आकर अपनी जड़ों को तलाशते हैं. उन्होंने कहा कि कई भारतीय प्रवासी यहां आकर वाराणसी, गया जैसे जगह पर अपनी वंशावली को भी ढूंढने का काम करते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक