कुमार इंदर, जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण किया। 430 करोड़ रुपए की लागत से बने एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े।
जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के शुभारंभ पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट के आधुनिकरण के बिना जबलपुर का विकास संभव नहीं था। अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा पीएम मोदी के प्रयासों से संभव हो पाया है। आने वाले समय में जबलपुर से एयर कनेक्टिविटी और बढ़ेगी।
मंत्री राकेश सिंह बोले- जबलपुर वासियों के लिए सौभाग्य की बात
मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट बनना जबलपुर वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। जबलपुर एयरपोर्ट में गोंडवाना साम्राज्य से लेकर प्राकृतिक छटा के दर्शन होंगे। प्रदेश की विकासवादी सोच की सरकार में प्रगति का काम जारी रहेगा। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि जबलपुर को अत्यधिक आधुनिक एयरपोर्ट मिलना बेहद खुशी की बात है। जबलपुर एयरपोर्ट से सिर्फ हवाई जहाज नहीं विकास की उड़ान भी भरी जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक