रायपुर। “यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं तो मुझे इसका गर्व होगा. मेरे खून की हर एक बूंद इस देश की तरक्की में और इसे मजबूत और गतिशील बनाने में योगदान देगी”. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की इन लाइनों को देश का हर युवा याद कर रहा है, वैसे तो इंदिरा गांधी ने देश के लिए जो कुछ किया उसे शब्दों में बयां कर पाना तो मुश्किल है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक छोटी सी कोशिश की जा रही है.
दरअसल इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने अनोखा आयोजन किया है. रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में आयरन लेडी इंदिरा गांधी और लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा किए गए कार्यों से आम जनता को अवगत कराया जा रहा है. प्रदर्शनी की खास बात ये है कि इसमें इंदिरा गांधी की बचपन से लेकर उनकी जीवन लीला समाप्त होने तक की हर बात बताई जा रही है. खास तौर पर उनके द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए कार्यों से आमजनता को अवगत कराया जा रहा है.
फोटो प्रदर्शनी में गांधी के इंदु से इंदिरा बनने तक के जीवन सफर, देश के विकास के लिए उनके महत्वपूर्ण निर्णयों जैसे शांतिपूर्ण परमाणु प्रयोग ‘स्माइलिंग बुद्धा‘, हरित क्रांति, पर्यावरण कार्यक्रम, बांग्लादेश के निर्माण में भूमिका, भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम, मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए बैंकों के राष्ट्रीयकरण के अलावा छत्तीसगढ़ प्रवास एवं बस्तर प्रवास के दौरान आदिवासियों के साथ नृत्य, महानदी जलाशय परियोजना गंगरेल का शिलान्यास, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इलाहाबाद जेल में बंद उनके पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा अपनी 10 वर्षीय बेटी इंदिरा को लिखे गए मार्मिक पत्र को प्रदर्शित किया गया है.
इंदिरा गांधी के अंतिम सफर की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गई हैं. वहीं पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृतांत को भी फ़ोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है. इनमें बारडोली, गुजरात में स्थित सरदार पटेल के निवास, संविधान सभा की बैठकों, भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति के क्षणों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं. अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली गयी, प्रदर्शनी में चलचित्रों के माध्यम से भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी दी जा रही है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक