सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी में नवरात्र के मौके पर शुक्रवार से रामलीला महोत्सव शुरू हो गया है. आज से कौशल्या के राम का मंचन शुरु हो गया है. नगर निगम द्वारा शहीद स्मारक भवन में यह कार्यक्रम 4 से 6 अक्टूबर तक तीन दिवसीय लीला का आयोजन किया गया है. लीला मंचन देखने सीएम भूपेश, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, सांसद छाया वर्मा अन्य विधायक पहुंचे हुए हैं. रामलीला महोत्सव का शुभारंभ कर राम भगवान की आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी व्यक्ति से मिलते हैं, तो राम राम कहते है. बीमार होते है. तो राम कहते हैं.
यहाँ तक धान काठा से नापते है, तो एक नहीं पहले राम बोलते है, फिर एक बोलते है. इस तरह हमारे रोम रोम में राम है. उन्होंने कहा कि श्री राम छत्तीसगढ़ में दस साल गुज़ारे है. राम हमारे जन जीवन में व्याप्त है, तो ज़्यादा बताने की जरुरत नहीं है.

भूपेश ने अटकन बटकन दही चटाका वाला खेल के शब्द को पूरा सुनाते हुए कहा ये माता सीता से जुड़ा है. सीता माता अपने पुत्रों को अपने कथा बताते हुए वन गमन की कथा इसके माध्यम से सुनाई थी. सीएम ने इसका अर्थ भी बताया. उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ नाम में राम बसा है. जन्म उत्सव राम कथा मृत्यु हो जाए तो भी राम कथा सुनाते हैं. बघेल ने केंद्र की योजना को दोहराते हुए कहा कि राम गमन पद एवं तमाम जगह राम से जुड़े जगह को पर्यटन डेवलप करने की बात कही है.

बीजेपी पर कसा तंज

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि बहुत लंबे समय बाद राम लीला देखने को मिल रहा है. इसके लिए आयोजन टीम को बधाई. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि राम मंदिर बनाएंगे. वही बनाएंगे. पूरा चंदा खाएंगे.