लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को होगा. उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और अखिलेश यादव की मौजूदगी में किया जाएगा. वहीं विधानसभा शीतकालीन सत्र में पहली दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण होगा. सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा बुलाई गई कार्य मंत्रणा समिति की मीटिंग में यह निर्णय हुआ.

बता दें कि मंगलवार से शुरू होने जा रहे यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के वर्तमान और भूतपूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा. वहीं 29 नवंबर को प्रथम पहर में सदन में औपचारिक कार्य, जिसमें अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा. साथ ही विधेयकों का पुर:स्थापन कार्य होगा. दोपहर 12:30 के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों का प्रस्तुतिकरण एवं अन्य विधाई कार्य निपटाए जाएंगे. इस सत्र की सबसे खास बात ये रहेगी कि महिला सदस्यों को बोलने में वरीयता दी जाएगी. 

इसे भी पढ़ें – संविधान-लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हराना जरूरी, BJP पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का छीन रही हक – अखिलेश यादव

सत्र के तीसरे दिन 30 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों पर चर्चा होगी. सदस्यगणों की मांगों पर विचार एवं मतदान होगा. साथ ही विनियोग विधेयक का सदन की अनुज्ञा से पुर:स्थापन का कार्य होगा. इसके अलावा अन्य विधाई कार्य निपटाए जाएंगे. वहीं शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 1 दिसंबर को विधायी कार्य निपटाए जाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक