पीलीभीत. मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्य को गति देने के लिए पीलीभीत जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है. जिले के BLOs (बूथ लेवल ऑफिसर) को अधिक से अधिक फॉर्म डिजिटाइजेशन के लिए प्रेरित करने के लिए प्रशासन ने आकर्षक इनाम घोषित किए हैं.
जिलाधिकारी और निर्वाचन विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, सबसे अधिक फॉर्म डिजिटाइजेशन करने वाले BLOs को परिवार सहित पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी, चूका बीच पर विशेष लंच, और मुफ्त में फिल्म दिखाने की व्यवस्था की जाएगी.
अधिकारियों का कहना है कि यह पहल BLOs को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने का प्रयास है. BLOs की मेहनत और सक्रियता पर ही मतदाता सूची की गुणवत्ता निर्भर करती है. इसलिए प्रशासन इस बार नवाचार के साथ उन्हें प्रेरित कर रहा है.
अधिकारियों के मुताबिक, जिले में SIR कार्य को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना प्राथमिकता है. फॉर्म-6, फॉर्म-7, फॉर्म-8 और फॉर्म-8A जैसे विभिन्न फॉर्मों के डिजिटाइजेशन की रफ्तार बढ़ाने से अंतिम मतदाता सूची की प्रक्रिया भी समय से पूरी हो सकेगी.
जिला प्रशासन का यह कदम जिलेभर के BLOs में उत्साह का विषय बन गया है. कई BLOs ने कहा कि इस प्रकार के प्रोत्साहन से उन्हें अधिक मेहनत और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

