भोपाल। प्रदेश में लगातार कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। कई नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। श्योपुर जिले में पार्वती नदी उफान पर है। नदी में जलस्तर बढ़ने से शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे 50 से 60 लोग मैरिज गार्डन में फंस गए हैं। जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। पार्वती और सिंध के उफान पर होने से भिंड और श्योपुर के कई गांव बाढ़ में घिर गए हैं।
कुनो नदी भी उफान पर आ गई है। शिवपुरी-श्योपुर हाइवे के बीच बने कुनो नदी के पुल से पानी 10 फीट से भी ऊपर बह रहा है। जिसके चलते शिवपुरी-श्योपुर का आवागमन एक बार फिर बंद हो गया। लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए भी आफत बन कर सामने आई है। बारिश से किसानों की फसल चौपट हो गई है।
इसे भी पढ़ें : MP में बाढ़ के हालात से निपटने सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक
श्योपुर के साथ ही प्रदेश भर में कई जिलों में गांवों में नदियों का पानी घुस गया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में आगे भी भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इसे भी पढ़ें : वन विभाग ने 6 कब्जाधारियों को किया गिरफ्तार, 200 एकड़ भूमि पर कर रखा था कब्जा
दतिया में घरों में घुसा पानी
दतिया जिले में रात भर से बारिश होने से हालात बिगड़ने के आसार हैं। शहर की कई कॉलोनी भी जलमग्न हो चुकी है। बुंदेला कॉलोनी में घरों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें : राजधानी के पर्यटन स्थल होंगे विकसित, पीपीपी मॉडल से किया जाएगा डवलप
शिवपुरी में सिंध नदी भी उफान पर
शिवपुरी जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सिंध नदी उफान पर है। कोलारस तहसील के ग्राम पचावली में बने पुल से सिंध नदी का पानी ऊपर वह रहा है, जिसके चलते इस मार्ग से ईशागढ़, अशोकनगर सहित कई गावों के संपर्क टूट चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : मौसम : MP के कई जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी के साथ रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
इन जिलों में हालात बिगड़े
सतना, रीवा और सिंगरौली के कई गांवाें में बाढ़ का पानी घुस गया है। रीवा के त्योंथर ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित गांव को खाली कराया जा रहा। यहां से 300 लोगों को राहत कैंप में भेज दिया गया है। सीधी और सिंगरौली जिले में गोपद नदी उफान पर है। सतना के बिरसिंहपुर से रीवा के सेमरिया जाने का मार्ग मऊ नदी के उफान में आने के बाद बंद कर दिया गया है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक