कुशीनगर. बिजली विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मनमानी से आए दिन कहीं ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ रही है तो कहीं संविदा कर्मी लाईनमैनों की दर्दनाक मौत हो रही है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हो रही घटनाओं पर पर्दा डालते नजर आते हैं.

मामला जनपद के रामकोला क्षेत्र के रामकोला नगर पंचायत वार्ड नंबर 17 शास्त्री नगर (भोदसी) का है. जहां संविदा कर्मी विशाल कुशवाहा 1 वर्ष से विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर संविदा पर कार्यरत था. विभाग में ठेका लेने वाली कंपनी एसएसएम इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत कार्य कर रहा था. मंगलवार की शाम आई आंधी के बाद क्षेत्र में सपहा ग्राम पंचायत के टोला हुड़वा में तार ठीक करने गया था. जहां पर करंट के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आनन-फानन में सहकर्मी व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें – घर में ही धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, कमरा लॉक कर आरोपी हुआ फरार, नग्न अवस्था में मिली लाश

वहीं परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग से कोई सेफ्टी किट नहीं दिया गया, जिसके वजह से करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं परिजनों का कहना है कि कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते आए दिन संविदा कर्मी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. जिस वजह से आज मेरा लड़का विद्युत तार की चपेट में आ गया और दर्दनाक मौत हो गई. आए दिन ठेकेदार की लापरवाही और विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते संविदा पर कार्यरत लाईनमैन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. वही जिम्मेदार विभाग के अधिकारी उस पर पर्दा डाल अपनी जिम्मेदारियां से मुंह मोड़ लेते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई होती है या इसी तरह मामले को डंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक