मनोज यादव, कोरबा। हरदी बाजार बस स्टैंड के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार दो युवकों ने एक किसान से लूट की घटना को अंजाम दिया. रेलडभरी उतरदा निवासी कचरा राम महाराज जिला सहकारी बैंक पैसे निकालाने आया था. इस दौरान जैसे ही वह जिला सहकारी बैंक के कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो दो बाइक सवार पहुंचे और उसे राम-राम कहते हुए उसके हाथ से पैसे ले उड़े.
कचरू राम महाराज ने बताया कि धान बेचा था, जिला सहकारी बैंक से 49 हजार लेकर निकला ही था कि दो बाइक सवार सामने से आये और राम राम कहते हाथ से पैसा ले भागे. इस दौरान उसने लुटेरों को पकड़ने जोर जोर से चिल्लाने लगा और एक बाइक सवार पीछा करने लगा लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे.
घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार चौकी पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची और आसपास नाकाबंदी शुरू की आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.