रायपुर. छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. चुनाव अब नजदीक आ चुका है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी सक्रिय होती नजर आ रही है. राजधानी के टिकरापारा थाना अंतर्गत आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द में पुलिस ने अचानक चोकिंग शुरु कर दी. कॉलोनी में आकस्मिक चेकिंग होता देख लोग घबरा गए. पुलिस ने चेकिंग के दौरान घर से हथियार भी जब्त किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 100 ब्लॉक और 1200 क्वाटरों की चेकिंग की है. चेकिंग के वक्त पुलिस को कई ऐसे मामले मिले जिसे जानकर दंग रह गई. कुछ बाइक ऐसे मिले जिनके नंबर प्लेट नहीं थे. कागज, नंबर प्लेट कुछ भी नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने मोटर एक्ट के तहत बाइक जब्त कर किया है. इसके साथ ही कुछ लोगों द्वारा कॉलोनी में मकान एलाट नहीं होने पर उन्हें बेदखल करने का नोटिस जारी किया है.
चेकिंग के दौरान एक युसुफ हुसैन नाम के व्यक्ति के पास से चाकू भी बरामद किया गया है. जिसे पुलिस ने जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बता दें कि शहर के आउटर इलाके में स्थित है बोरिया. इस चेकिंग में 2 सीएसपी, 6 टीआई, 70 आरक्षक, 20 महिला आरक्षक टीम में शामिल थे.